Filmfare Awards 2023: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का फिल्मफेयर में रहा बोलबाला, अपने नाम किए ये पुरस्कार
आलिया भट्ट और राजकुमार राव (Photo Credits: Twitter)

Filmfare Awards 2023: इस बार फिल्मफेयर पुरस्कार में रूढ़िवाढ़ी सोच को चुनौती देने वाली कहानियों और किरदारों का बोलबाला रहा और आलिया भट्ट-अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एवं एलजीबीटीक्यू कॉमेडी ड्रामा ‘बधाई दो’ ने शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किए.

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 68वें फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, अग्रणी भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ पोशाक (कॉस्ट्यूम), सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन सहित 10 पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म प्रसिद्ध लेखक हुसैन जैदी की पुस्तक ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है. Sanjay Leela Bhansali की Gangubai Kathiawadi ने जीते फिल्मफेयर के कई अवॉर्ड; Alia Bhatt, Rajkummar Rao, Bhumi Pednekar को दमदार एक्टिंग के लिए पुरस्कार से किया गया सम्मानित

अभिनेता सलमान खान ने पहली बार पुरस्कार समारोह की मेजबानी की और अभिनेता आयुष्मान खुराना तथा मनीष पॉल ने उनका साथ दिया. सितारों से सजी इस शाम में गोविंदा, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाए.

समारोह की दूसरी चर्चित फिल्म ‘बधाई दो’ रही, जिसने फिल्म समीक्षकों (क्रिटिक्स) की श्रेणी में अधिकतर पुरस्कार अपने नाम किए. राजकुमार राव को अग्रणी भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और भूमि पेडनेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का पुरस्कार मिला. भूमि ने यह पुरस्कार तब्बू के साथ साझा किया जिन्हें ‘भूल भुलैया 2’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स) का पुरस्कार भी मिला. फिल्म में शानदार अभिनय के लिए शीबा चड्ढा को सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार (महिला) का पुरस्कार मिला. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी मिला.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का पुरस्कार फिल्म ‘वध’ के लिए संजय मिश्रा को दिया गया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ को सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम, उसके गीत केसरिया को सर्वश्रेष्ठ बोल, सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (अरिजीत सिंह), सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स के लिए भी पुरस्कार मिला.

अनिल कपूर को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार का पुरस्कार दिया गया और इस फिल्म के लिए ही कविता सेठ को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार मिला. फिल्म निर्माता जोड़ी जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल को ‘वध’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित (डेब्यू) निर्देशक का पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के लिए निनाद खानोलकर को दिया गया.

दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 68वें फिल्मफेयर पुरस्कार का आयोजन किया गया. Salman Khan Video: सलमान खान से हाथ मिलाने के लिए आगे आया फैन तो भड़ग गए भाईजान और शेरा, हो गई धक्का-मुक्की (Watch Video)