
Ibrahim Ali Khan’s Reaction to Palak Tiwari Dating Rumours: बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता इब्राहिम अली खान ने आखिरकार पलक तिवारी संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम ने हाल ही में फिल्मफेयर से बातचीत में पलक तिवारी को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'मिस पलक तिवारी' के बारे में कुछ कहना चाहेंगे, तो इब्राहिम ने हंसते हुए जवाब दिया, "वो मेरी अच्छी दोस्त हैं. हां, वो स्वीट हैं. बस इतना ही."
गौरतलब है कि इब्राहिम और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों को लेकर यह भी चर्चा थी कि उन्होंने साथ में गोवा और मालदीव में छुट्टियां बिताई थीं. हालांकि दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इब्राहिम ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनका पहला क्रश दीपिका पादुकोण थीं. उन्होंने कहा, “जब मैं सात या आठ साल का था, तब पापा (सैफ अली खान) ‘लव आज कल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त दीपिका को देखकर मैं दीवाना हो गया था. मुझे लगा कि पापा कितने बड़े स्टार हैं, जो दीपिका जैसी एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहे हैं.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो, इब्राहिम ने 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई शौना गौतम की रोमांटिक कॉमेडी नादानियां से डेब्यू किया. इस फिल्म में खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं, हालांकि फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. वहीं पलक तिवारी ने वेब सीरीज़ रोज़ी से डेब्यू किया था और उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी देखा गया था. इब्राहिम फिलहाल काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं और श्रीलीला के साथ एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.