मुंबई, 18 मार्च: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण बॉलीवुड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों को बंद होने, शूटिंग रुकने और प्रमुख फिल्मों के रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टालने से फिल्म जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा कि अभी नुकसान 500 करोड़ रुपये से 800 करोड़ रुपये हो सकता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में उद्योग को लगभग 350 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टेलीविजन फेडरेशन ने 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग पर लगाई रोक
अन्य लोगों का भी कहना है कि यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए संकट का समय है.
टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह सबसे खराब समय है, न केवल फिल्म उद्योग के लिए बल्कि सभी के लिए. जहां तक उद्योग की बात है, व्यापार को बहुत नुकसान हो रहा है. नुकसान का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमें नहीं पता कि स्थिति सामान्य कब होगी.’’
निर्माता ने कहा कि खतरे के कम होने के बाद फिल्म के कैलेंडर में फेरबदल होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से परेशान हैं फिल्म स्टार्स, घर पर ये काम करते दिखे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में पहली बार इस तरह का संकट देखा है. मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और अनुभव सिन्हा के सुझाव के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए एक राहत कोष की स्थापना की है.