Film Editor Ajay Sharma Dies: बॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने एडिटर अजय शर्मा का कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं के चलते निधन हो गया. उन्हें नई दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वो 30वर्ष के करीब थे. अजय ने लूडो, जग्गा जासूस और बंदिश बैंडिट्स जैसी फिल्मों को एडिट किया था.
अजय वर्तमान में तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' पर काम कर रहे थे. उनके एक करीबी ने पीटीआई से कहा, "उन्हें कोविड-19 था और वो पिछले दो हफ्तों से आईसीयू में थे. नई दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज रात 1 से 2 बजे के करीब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली." अजय के परिवार में उनकी पत्नी और उनका 4 साल का बेटा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 फेम Nikki Tamboli के भाई Jatin Tamboli का COVID-19 के चलते हुआ निधन
बर्फी, काय पो छे! और ये जवानी है दिवानी जैसी फिल्मों में बतौर एसोसिएट एडिटर कम करने के बाद उन्होंने इरफान खान की फिल्म कारवां, लूडो और 2020 को अमेजन प्राइम रिलीज 'बंदिश बैंडिट्स और काम किया था.
Devasted is an understatement 💔
We lost Ajay Sharma today.
Not just an incredibly fine editor but an absolute gem of a human being . Nothing makes sense .
— Shriya Pilgaonkar (@ShriyaP) May 5, 2021
उनके निधन की खबर से पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि इस खबर को सुनकर वो अंदर से टूट गई हैं. इसी के साथ फिल्म निर्देशक आनंद तिवारी, अनिरुद्ध गुहा, आरएसवीपी मूवीज समेत अन्य लोगों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है.