वरुण धवन-कियारा आडवाणी स्टारर जुग जुग जियो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल साबित हुई है. फिल्म ने पिछले 8 दिनों में 56 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है और अभी भी इसे देखने के लिए लोग फैमिली के साथ सिनेमाघरों में जा रहे हैं. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले अक्षय कुमार-करीना कपूर के साथ गुड न्यूज जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं, अब राज मेहता के नाम पर दो हिट फिल्में शामिल हो गई हैं.
जुग जुग जियो के डायलॉग और पंचलाइन्स काफी कैची हैं, साथ ही इनको लेकर सोशल मीडिया में मीम्स और रील्स बनाए जा रहे हैं. पर इन डायलॉग्स के लिएलिए मेहनत सिर्फ डायलॉग राइटर ऋषभ शर्मा और डायरेक्टर ने नहीं की है बल्कि फिल्म की कास्ट ने भी इसमें दिलचस्पी ली है. फिल्म का एक पॉपुलर डायलॉग है, जिस पर सोशल मीडिया में बहुत सारे मीम्स भी बन रहे हैं. फिल्म में वरुण अपने पिता बनें अनिल कपूर से कहते हैं, आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल कौन सा है? घरवाली जिसे बार बार मनाना पड़ता है.
फिल्म का यह डायलॉग खुद वरुण धनव ने दिया है, इसका खुलासा राज मेहता ने लेटेस्टली से खास मुलाकात में किया. राज मेहता ने कहा, मैं यह रिवील करना चाहता हूं कि फिल्म में फेस्टिवल (दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल, घरवाली जिसे बार बार मनाना पड़ता है) वाला जो डायलॉग था, वह वरुण का ही डायलॉग था. हम डिसकस कर रहे थे कि क्या रखें, तो उनका सेजशन था यह वाला डायलॉग.
राज मेहता ने आगे कहा, इसके अलावा जो डायलॉग्स हैं, वो हमारे जो राइटर हैं ऋषभ शर्मा उन्होंने लिखे हैं. हम लोगों का एडवांटेज यह है कि हम दोनों पुराने दोस्त हैं. 10-12 सालों की दोस्ती है. तो कुछ जीजें साथ में बैठकर निकल आती हैं और वे खुद भी एक बहुत अच्छे डायलॉग राइटर हैं.
राज मेहता द्वारा डायरेक्टड जुग जुग जीयो को बॉयकॉम 18 और धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.