फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के 5 साल हुए पूरे, एक्टर प्रभास ने शेयर किया ये दमदार Video
बाहुबली के सेट पर प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस एस राजामौली (Photo Credits: Instagram)

साउथ की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (Baahubali: The Beginning) के आज 5 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर फिल्म की टीम इसकी सफलता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करती नजर आई. फिल्म के लीड एक्टर प्रभास (Prabhas) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने आज सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म को याद किया है. ये फिल्म आज ही के दिन साल 2015 में रिलीज हुई थी. अपनी दमदार कहानी, अभिनय और विजुअल के चलते ये फिल्म साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

इस फिल्म को याद करते हुए प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बाहुबली: द बिगिनिंग' को याद कर रहा हूं, फिल्म के 5 साल पूरे हो चुके हैं." इस फिल्म में प्रभास ने ही बाहुबली का मुख्य किरदार निभाया था और उनके इस रोल से उन्हें देशभर में बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Feeling nostalgic😉 @kyarlagadda17 #5YearsOfBaahubali The Beginning

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने भी इस फिल्म के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, " बाहुबली के 5 साल. शानदार एडिट, ये बेहद पसंद आया." ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के सेट की प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया की फोटोज हुई वायरल, देखें पूरी Photo Gallery

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजमौली ने किया था जिसमें अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी लीड रोल में नजर आईं थी.