मुंबई: फिल्म ' में एक गुमराह युवक का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रतीक बब्बर ने कहा है कि वह हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चाहते थे.प्रतीक ने आईएएनएस को जारी एक बयान में कहा "मैं हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चहता था. मेरे लिए ग्रे किरदार निभाना तो आसान है,लेकिन आतंकवाद को सही तरीके से दिखाने के लिए मुझे बहुत कुछ सीखना पड़ा.सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'मुल्क' में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, रजत कपूर, आशुतोष राणा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जांच अधिकारी दानिश जावेद का किरदार निभा रहे रजत कपूर ने कहा"दानिश जावेद इस पूरी कहानी में एक बहुत ही रोचक किरदार है। अनुभव ने मुझे फोन करके बिलाल का किरदार निभाने के लिए कहा, लेकिन कहानी पढ़ने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैं जावेद का किरदार निभाना चाहूंगा.
फिल्म में बिलाल मोहम्मद का किरदार निभा रहे अभिनेता मनोज पाहवा ने कहा"मैं आमतौर पर आसान हास्य किरदार चुनता हूं लेकिन 'मुल्क' में पहली बार मैं गंभीर और सार्थक किरदार निभा रहा हूं.कमल मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होगी.