बॉलीवुड के इन स्टार किड्स को पहचानते हैं आप? Farah Khan ने फोटो की शेयर
फराह खान और फरहान अख्तर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) भी सोशल मीडिया पर काफी रहती हैं. वो फैंस को आए दिन नए नए ट्रीट देती रहती हैं. फिर चाहे कोई खबर हो या फोटो. फराह फैंस को सरप्राइज करना नहीं भूलती हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार फिर किया है. दरअसल फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जो उनके और फरहान अख्तर के बचपन की है. हालांकि इस फोटो को देखने के बाद भी फराह और फरहान को पहचान पाना मुश्किल दोनों अपने बालपन में है. ऐसे में फराह खान ने ही पोस्ट लिखकर फैंस को बताया कि ये तस्वीर उनकी और फरहान की है. जिसमें ये दोनों डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

फराह खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि जब इंटरनेट नहीं हुआ करते थे ना वाईफाई था और ना ही कंप्यूटर. तब डांस होता था. परिवार की बॉन्डिंग के लिए सबसे बेस्ट तरीका. मैं और फरहान डांस करते हुए. (मेरी खूबसूरत मां साड़ी में और साथ में रोजी मामी)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दे कि फराह खान और फरहान अख्तर दोनों मौसेरे भाई-बहन है. फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी और फराह खान की मां मनेका ईरानी सगी बहनें हैं. ऐसे में इन सभी का बचपन एक साथ गुजरा है.