बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के लाखों फैंस मौजूद हैं जो उनकी एक झलक झलक पाने को उनपर मर मिटते हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सलमान के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं. पिछले 30 साल से भी ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय सलमान ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. सलमान खान की पहली हिट फिल्म थी 'मैंने प्यार किया' (1989) जिसमें वो एक्ट्रेस भाग्यश्री संग नजर आए थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को पहले किसी अन्य एक्टर को ऑफर किया गया था. इस फिल्म को पहला अभिनेता फराज खान को ऑफर किया गया था. मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी, चांद बुझ गया और फरेब जैसी फिल्मों में नजर आ चुके फराज खान (Faraaz Khan) फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kia) के लिए पहली पसंद थे. मेकर्स इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू करने वाले थे लेकिन इससे ठीक पहले वो बीमार पड़ गए. इसके बाद सलमान को इस फिल्म में लीड एक्टर के रूप में कास्ट किया गया.
View this post on Instagram
फराज खान का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका ट्रीटमेंट भी जारी था. सलमान खान ने स्वयं उनके अस्पताल और दवाइयों के खर्च का जिम्मा भी लिया था और उन्हें सहायता पहुंचाई थी. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने इस बात का खुलासा करते हुए सलमान को सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा था.