टिकटॉकर फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) इन दिनों मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल फैजल सिद्दीकी ने अपने टिक-टॉक (TikTok) पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोगों ने इसे एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला बताया. जिसके बाद से फैजल पर लगातार कार्यवाही की मांग उठ रही है. इन सबके बीच सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने भी फैजल सिद्दीकी को जमकर लताड़ा है इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को भी आड़े हाथ लिया है.
सिंगर सोना मोहपात्रा ने लिखा कि इस शादी के वीडियो के आगे और बाद में कुछ नहीं है. आप इस इंसान का बचाव रही हैं और इसे सही ठहरा रही हैं. महिलाओं का अपमान हमारी संस्कृति में आम बात है. हम सलमान खान की उस कहानी के साथ बड़े हुए हैं जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंडस के सिर पर पूरी पब्लिक के सामने बोतल फोड़ देते थे. लेकिन वो देश के बड़े स्टार है. इसे बेशक रोकने की जरूरत है.
Dear @aaliznat ,nothing before & after the ‘spliced’ video u were defending of this guy cd justify it.Demeaning women is normalised in our culture.We grew up with stories of SalmanKhan,breaking bottles on his girlfriends head in public,yet the country’s biggest star?Needs to stop https://t.co/poZ1VJrhrF
— ShutUpSona (@sonamohapatra) May 18, 2020
आपको बता दे कि सोना मोहपात्रा महिलाओं के मुद्दे पर खुलकर अपना विरोध जताती है और समाज में महिलाओं की बराबरी की मांग करती रहती हैं. ऐसे में जब उन्होंने फैजल सिद्दीकी के वीडियो को देखा तो वो नाराज हो गई. वैसे आपको बता दे कि टिक-टॉक पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अश्लीलता के बढ़ते हुए मामले देखने के बाद NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरकार से टिक टॉक (TikTok) एप पर बैन लगाने की मांग की है. क्योंकि Mujibur Rehman नाम के एक टिकटॉकर ने रेप का महिमामंडन करने वाला वीडियो पोस्ट किया था.