Emraan Hashmi का खुलासा: 'लोग सोचते थे मैं सिर्फ ऑनस्क्रीन किस कर सकता हूं, 'शंघाई' ने बदली सोच'
Emraan Hashmi (Photo Credits: Instagram)

Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘The Ranveer Show’ पर अपने करियर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि एक दौर ऐसा था जब लोग उन्हें सिर्फ ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स के लिए जानते थे, लेकिन फिल्म 'शंघाई' ने उनके एक्टिंग स्किल्स को लेकर लोगों की सोच बदल दी. इमरान ने कहा, “2008 से 2013 तक का वक्त मेरे करियर का हाई पॉइंट था. मैंने 'जन्नत 2', 'राज़ 2', 'राज़ 3', 'द डर्टी पिक्चर', 'मर्डर 2' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी कई हिट फिल्में दी थीं. फिर मुझे ‘शंघाई’ जैसी फिल्म मिली जिसे क्रिटिकली काफी सराहा गया.” Ground Zero Teaser: 'ग्राउंड जीरो' का पावरफुल टीजर हुआ रिलीज, इमरान हाशमी की यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

उन्होंने आगे बताया, “लोगों को लगा कि मैं सिर्फ किसिंग सीन्स करता हूं, लेकिन ‘शंघाई’ के बाद उन्हें अहसास हुआ कि मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं. उस वक्त मुझे दोनों दुनियाओं का बेस्ट मिला – क्रिटिकल अक्लेम और पॉपुलैरिटी.” 'शंघाई' 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था. इस पॉलिटिकल थ्रिलर में इमरान के साथ अभय देओल, कल्कि कोचलिन और फरूक शेख भी थे. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन आलोचकों से जबरदस्त तारीफ मिली.

देखें 'ग्राउंड जीरो' ट्रेलर:

अब इमरान हाशमी अगली बार फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जिसमें साई तम्हणकर भी नजर आएंगी.