Ekta Kapoor Getting Married? एकता कपूर इस शख्स से करने जा रही हैं शादी? फोटो शेयर कर लिखी ये बात
एकता कपूर और तनवीर बूकावाला (Photo Credits: Instagram)

Ekta Kapoor Getting Married? डेली सोप की क्वीन कही जानेवाली एकता कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ने किसी कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एकता के टीवी शोज और साथ ही उनके वेब कंटेंट काफी सुर्खियों में रहे हैं और इस बार वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच छाई हुई हैं. एक्टर ने हाल ही में इंटरनेट पर एक व्यक्ति के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि कहीं वो शादी की प्लानिंग तो नहीं कर रही हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर तनवीर बूकवाला (Tanveer Bookawala) नाम के व्यक्ति के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "और हम यहां हैं!!! आप सब को जल्द ही बताउंगी." एकता की इस फोटो पर कमेंट करते हुए तनवीर ने लिखा, "ये दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ चूका है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

ये भी पढ़ें: एकता कपूर ने बेटे रवि के पहले जन्मदिन पर दुनिया को दिखाई उसकी पहली झलक, फोटो और वीडियो आया सामने

एकता कपूर और तनवीर की इस फोटो को देखने के बाद अब लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये शादी तो नहीं करने वाले हैं? हालांकि ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है कि एकता ने अपने किसी प्रोजेक्ट का प्रचार करने के लिए ये पोस्ट किया है या फिर वो वाकई अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanveer B (@tansworld)

गौरतलब है कि तनवीर एक लेखक हैं और साथ ही डिंग एंटरटेनमेंट के संस्थापक भी हैं. एकता और तनवीर ने मिलकर फिल्म 'फितरत' पर काम किया था. बताते चलें कि एकता जनवरी 2019 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थी. उनके बेटे का नाम रवि कपूर है.