Eid 2025: Salman Khan ने बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस को दी ईद की बधाई, भांजी आयत भी रहीं साथ (Watch Video)
Salman Khan (Photo Credits: Instagram)

Eid 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी हर साल की ईद पर फैंस से मिलने की परंपरा को इस बार भी जारी रखा. हालांकि, इस बार सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से नहीं, बल्कि बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस का अभिवादन किया. सोमवार को सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट से फैंस को ईद की बधाई दी. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने सलमान ने अपने चाहने वालों का गर्मजोशी से अभिवादन किया. हजारों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा थी, जिसे देखकर सलमान ने हाथ हिलाया और ‘नमस्ते’ कर उनका धन्यवाद किया. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन अर्पिता खान के बच्चे अहिल और आयत भी मौजूद थे. Sikandar Song Hum Aapke Bina: 'सिकंदर' के नए गाना 'हम आपके बिना' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री (Watch Video)

भांजी आयत के साथ नजर आए सलमान

वीडियो में सलमान खान को अपनी भांजी आयत के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. एक खास पल में वह आयत को बाहर जमा फैंस की भीड़ दिखाते हुए उनसे कुछ कहते नजर आते हैं.

देखें सलमान का अंदाज:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सिकंदर की धीमी शुरुआत के बावजूद कायम रहा स्टारडम

हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इससे उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा. ईद के मौके पर उनके घर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ इस बात का सबूत है कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग बरकरार है.

सलमान का सोशल मीडिया पोस्ट

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर भी ईद सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "Shukriya Thank you aur sab ko Eid Mubarak". उनके इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.

हर साल जारी रहेगी सलमान की ईद परंपरा

सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस से मिलते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि, इस बार सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया, लेकिन फैंस का जोश जरा भी कम नहीं हुआ. ईद पर सलमान की मौजूदगी ने फैंस को एक बार फिर खास तोहफा दिया.