सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर (Teaser) रिलीज हो चुका है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले भाईजान ने दर्शकों को एक शानदार तोहफा दिया है. टीजर में सलमान काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. वैसे इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अहम भूमिका में हैं लेकिन टीजर में उनको देखने का मौका नहीं मिला. खबरों की माने तो कैटरीना कैफ इस फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं और अभी फिल्म को रिलीज होने में 6 महीने बाकी है. इस वजह से मेकर्स उनके रोल को रिवील नहीं करना चाहते थे.
यह भी कहा जा रहा है कि 'भारत' में कैटरीना देसी अंदाज में नजर आएंगी. टीजर में अगर कैटरीना की झलक दिखाई जाती तो दर्शकों को कहानी के बारे में अंदाजा हो जाता. इसलिए उनके लुक को टीजर में रिवील नहीं किया गया.
BHARAT KA TEASER - https://t.co/Fzf95J6x2u@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFProduction @tseries #BharatKaTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 25, 2019
यह भी पढ़ें:- सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर हुआ रिलीज, ईद पर देंगे शानदार तोहफा
आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' में सलमान और कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह फिल्म इसी साल ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर देखकर दर्शकों में 'भारत' को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. अब सलमान खान के फैन्स को भारत के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहेगा.