सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के सुसाइड का मामला भी गरमा गया है. सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं जिसमें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर दिशा के मामले ढिलाई बरतने का आरोप लग रहा है. ऐसे में अब मुंबई पुलिस का दिशा के मामले पर बयान सामने आया है. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने दिशा केस में कुछ तथ्य मीडिया के सामने पेश किये हैं. ANI से बात करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-11 विशाल ठाकुर ने बताया है कि दिशा की मौत के बारे में चल रही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं.
DCP विशाल ठाकुर ने साफ़ किया कि दिशा सालियान की बॉडी नेकेड मिलने की खबर पूरी तरह से गलत है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी का पंचनामा किया. दिशा के पैरेंट्स मौके पर मौजूद थे.
This is to clarify that the reports of Disha Salian's body being found naked is false. After the incident, Police immediately reached the spot and did 'panchnama' of the body. Her parents were at the spot: Vishal Thakur, DCP Zone-11. #Mumbai
— ANI (@ANI) August 9, 2020
इसके साथ DCP विशाल ठाकुर ने बताया कि दिशा आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था. जिसका स्टेटमेंट भी ले लिया गया है. इस मामले में हमने 20 से 25 लोगों के बयान दर्ज किये हैं.
Disha had made last call to her friend Ankita whose statement has been recorded. Statements of 20-25 people recorded so far: Vishal Thakur, DCP Zone-11. #Mumbai https://t.co/SMfGFVzQ6B
— ANI (@ANI) August 9, 2020
आपको बता दे कि दिशा के मामले पर सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस पर कई तरह सवाल खड़े किये जा रहें हैं. जिसमें पुलिस पर पूरे मामले में ढिलाई बरतने की बात कही जा रही है.