मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस के प्रति समर्पित दिशा पटानी (Disha Patani) ने हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा किया है, जो उनके वर्कआउट के बाद की लग रही है.
दिशा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. इसके माध्यम से वह बता रही हैं कि वर्कआउट के बाद क्या हालत होती है. यह भी पढ़ें: दिशा पटानी ने नए वीडियो के लिए सोफिया वेरगारा से प्रेरणा ली
तस्वीर में दिशा शांति का चिह्न् दिखा रही हैं, वहीं वह पाउट बनाते हुए आंख भी मार रही हैं. उन्हें ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा और नारंगी रंग का स्पोस्र्ट शॉट्स पहन रखा है.
इस तस्वीर पर दिशा की बहन खुशबू पटानी ने भी कमेंट किया है. कमेंट में उन्होंने 'जी हां!' के साथ मसल्स इमोजी दिया है. फोटो शेयरिंग एप पर दिशा की इस तस्वीर को 18 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.