बुधवार को फिल्म 'धड़क' का नया गाना 'झिंगाट' रिलीज कर दिया गया. यह गाना इस फिल्म के मराठी वर्जन 'सैराट' में भी था. इस फिल्म के लिए इसे रिक्रिएट किया गया है. इस गाने के मराठी भाषा वाले वर्जन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसी कोई भी शादी नहीं होती थी जिसमें यह गाना नहीं बजता था. 'झिंगाट' की धुन पर लोग जमकर डांस करते हैं. इस गाने की बीट्स हीं कुछ ऐसी हैं कि कोई भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकता पर क्या आपको पता हैं कि इस गीत के सबसे अहम शब्द 'झिंगाट' का क्या मतलब होता है. फिल्म 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खेतान ने एक इंटरव्यू में इसं शब्द का मतलब बताया.
शशांक ने PTI से बात करते हुए कहा कि, "मराठी फिल्म 'सैराट' के गाने 'झिंगाट' को इसकी रीमेक में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. झिंगाट मराठी साहित्य का प्रचिलित शब्द नहीं है. इसका कोई स्पर्ष मतलब भी नहीं है. वैसे इसका अर्थ होता है 'बेफिक्र होना'. इस गाने में इस शब्द का मतलब है 'बेफिक्र होके थिरकना'."
आपको बता दें कि फिल्म 'धड़क' में इस गाने को जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर पर फिल्माया गया है. अजय-अतुल ने 'झिंगाट' का म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखें हैं. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इससे पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.