Nishikant Kamat Gets Hospitalised: डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत गंभीर, हैदराबाद के अपस्ताल में हैं भर्ती
निशिकांत कामत (Image Credit: Twitter)

जाने-माने फिल्ममेकर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बतौर निर्देशक मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू कर 'दृश्यम' जैसी हिट हिंदी फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त हैं. इस बीमारी के चलते वे पिछले 10 दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और वो इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं. ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक निशिकांत कामत की तबीयत पिछले 10 दिनों से गंभीर बनी हुई हैं. मगर वो स्थिर हैं. इस बात की जानकारी चैनल को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चित्रपट शाखा के अध्यक्ष अमेय कोपकर ने दी.

निशिकांत कामत ने मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट’ से धमाकेदार एंट्री की. जिसके बाद उन्होंने दृश्यम, 'मदारी', 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी फिल्मों का निर्माण किया. जबकि उन्होंने रितेश देशमुख के साथ मराठी सिनेमा में 'लय भारी', 'फुगे' जैसी हिट फ़िल्में भी दी. इतना ही नहीं उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार भी निभाया था.

हम भी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभावान निर्देशक निशिकांत कामत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.