Drishyam 3: अजय देवगन फिर बनेंगे विजय सालगांवकर, 'दृश्यम 3' की शूटिंग अगस्त में होगी शुरू
Drishyam 3, Ajay Devgn (Photo Credits: X)

Drishyam 3: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नज़र आएंगे. "दृश्यम 3" की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, और फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे. यह फिल्म "दृश्यम" फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी होगी, जो अपने शानदार सस्पेंस और ट्विस्ट्स के लिए जानी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी है और अपने शेड्यूल को इसके लिए एडजस्ट किया है.

अभिषेक पाठक और उनकी टीम ने हाल ही में देवगन को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जिससे वे काफी प्रभावित हुए. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी, जो उनके मौजूदा प्रोजेक्ट्स "धमाल 4" और "रेंजर" के बाद शुरू की जाएगी. "दृश्यम 2" की सफलता के बाद फैंस तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं.

'दृश्यम 3' की शूटिंग अगस्त में होगी शुरु:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

 

कई यूजर्स ने कमेंट किया कि "अब सच में विजय सलगांवकर की कहानी का अंत देखना चाहते हैं." कुछ लोगों ने मजाक में लिखा, "भाई, अब तो सरेंडर कर दो!" अब देखना होगा कि "दृश्यम 3" दर्शकों को पहले की फिल्मों जितना प्रभावित कर पाती है या नहीं.