Dhurandhar Teaser First Look: रणवीर सिंह के बर्थडे पर रिलीज होगा ‘धुरंधर’ का टीजर, आदित्य धर की फिल्म में दिखेगा जासूसी थ्रिलर का नया चेहरा
Ranveer Singh (Photo Credits: Instagram)

Dhurandhar Teaser First Look: रणवीर सिंह के फैंस के लिए बड़ी खबर है. आदित्य धर के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' का टीज़र अब लॉक हो चुका है और इसे रणवीर सिंह के बर्थडे (6 जुलाई) के खास मौके पर लॉन्च किया जाएगा. इस टीज़र को बतौर पहला आधिकारिक विजुअल असेट रिलीज किया जा रहा है, जो दर्शकों को फिल्म की रोमांचक और एक्शन से भरपूर दुनिया की पहली झलक देगा. सूत्रों के अनुसार, ‘धुरंधर’ एक पीरियड एस्पियोनाज थ्रिलर है, जिसकी कहानी 1970 और 1980 के दशक के पाकिस्तान में सेट की गई है. फिल्म में हाई-ऑक्टेन ड्रामा, अंडरकवर मिशन और भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों की पृष्ठभूमि को केंद्र में रखा गया है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "यह रणवीर सिंह के लिए एक स्पेशल बर्थडे गिफ्ट है. मेकर्स को भरोसा है कि टीज़र दर्शकों पर गहरा असर छोड़ेगा."

‘धुरंधर’ का निर्माण जियो स्टूडियोज और आदित्य धर मिलकर कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह को अब तक के सबसे बड़े और दमदार अवतार में पेश किया जाएगा. साथ ही फिल्म में अन्य अहम कलाकारों को भी बड़े पैमाने पर पेश करने की तैयारी है. फिल्म के विजुअल्स और प्रोडक्शन वैल्यू को ध्यान में रखते हुए यह प्रोजेक्ट इंडियन सिनेमा में स्पाई थ्रिलर जॉनर को एक नया मुकाम दिला सकता है.

रणवीर सिंह के बर्थडे पर आएगा ‘धुरंधर’ टीजर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

फिल्म की टीम, जिसमें खुद रणवीर सिंह भी शामिल हैं, टीज़र की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित है. यह टीज़र न सिर्फ फिल्म की दुनिया में एंट्री प्वाइंट है, बल्कि दर्शकों को एक ऐसे दौर की सैर कराएगा, जहां राष्ट्रभक्ति, साज़िश और रहस्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. अब सभी की निगाहें 6 जुलाई पर टिकी हैं, जब यह टीज़र रणवीर सिंह के जन्मदिन पर धमाकेदार अंदाज में सामने आएगा.