Apne 2: कोरोना के चलते धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के फिल्म की शूटिंग हुई पोस्टपोन, ये है बड़ी वजह
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल (Photo Credits: Instagram)

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है. ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होनी है. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग पीछे धकेल दी गई है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है धर्मेंद्र पाजी की हेल्थ. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलकर इस मामले पर बात की. अनिल शर्मा ने कहा कि फिलहाल शूटिंग शुरू करने का कोई पॉइंट नहीं है. क्योंकि मौजूदा हालात के चलते शूटिंग पीछे खिसकाना ही पड़ेगा. क्योंकि थियेटर भी कुछ महीने तक खुले नहीं रहने वाले हैं. ऐसे में फिल्मों की रिलीज भी पीछे खिसक जाएगी.

दरअसल सबसे बड़ी वजह है 85 वर्षीय धर्मेंद्र की तबीयत. जिसे ध्यान में रखते हुए भी शूटिंग शुरू ना करने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग पहले पंजाब में होनी थी. लेकिन फिर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसे लंदन में शूटिंग का फैसला किया. जो जुलाई महीने से शुरू होनी थी. ये पूरी शूटिंग 45 दिन की थी. जिसके बाद टीम पंजाब और मुंबई में शूटिंग करने वाली है.

अपने 2 की कहानी बिलकुल ही नई होगी. जिसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट होगा. इस फिल्म में देओल परिवार के नए सदस्य करण देओल भी नजर आने जा रहे हैं.