![दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों ने की जनता से शांति की अपील, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों ने की जनता से शांति की अपील, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/raveena-tandon-380x214.jpg)
दिल्ली (Delhi) में CAA और NRC के विरोध में चल रहे आंदोलन ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 लोग घायल हो गए हैं. हिंसा का सबसे ज्यादा असर जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर आदि इलाकों में देखने को मिला है. इस घटना के बाद इलाकों में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. तो वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ये एक साजिश के तहत हालात बिगड़े हैं.
ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी शांति की अपील की है. रवीना टंडन, सोना मोहपत्रा, रेखा भरद्वाज और हंसल मेहता जैसे तमाम सेलेब्स ने ट्वीट करके सभी से शांति की अपील की है. सोना मोहपात्रा ने जहां इस घटना को दिल तोड़ने वाला बताया वहीं रवीना टंडन और रेखा भारद्वाज ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की हैं. देखिए किस सेलेब्स ने क्या लिखा.
सोना मोहपात्रा
Abominable, Loathsome. Repugnant, Vile & Heartbreaking stories I hear & see, #Delhi . #India this isn’t what we ever want to be.
— SONAdevi (@sonamohapatra) February 26, 2020
रवीना टंडन
#prayers for peace and harmony . #delhi . Please stay safe all. 🙏🏻🕉🙏🏻
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 25, 2020
हंसल मेहता
No protester wants riots. No rioter wants protests.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) February 24, 2020
रेखा भारद्वाज
There is a conflict , confusion inside me coz i am continuously praying for peace, for giving wisdom n peace n kindness in hearts of miscreants, praying for divine intervention and a miracle.. at the same time reading news of only pain violence sufferings is disheartening!
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) February 26, 2020
श्रुति सेठ
Stop burning my country!
— Shruti Seth (@SethShruti) February 25, 2020
दिल्ली में हुई हिंसक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं दिल्ली में रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से हर वक्त शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. शांति तथा सौहार्द हमारे चरित्र का केंद्र हैं. शांति बहाल हो ताकि जल्दी से जल्दी सामान्य माहौल की वापसी हो. पीएम मोदी का ट्वीट उस वक्त आया जब कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.