फिल्म 'कॉकटेल' के 8 साल पूरे, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी ने याद किया
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), डायना पेंटी (Diana Penty) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' (Cocktail) को रिलीज हुए सोमवार को 8 साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्म की दोनों अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म को याद किया. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कोलाज साझा किया, जिसमें बिहाइंड द सीन्स को दिखाया है. क्लिप में फिल्म के फनी मूमेंट को कैद किया गया है. इसमें सह-कलाकार सैफ अली खान और डायना शामिल हैं.

दीपिका ने फिल्म के 'बिहाइंड द सीन' से बना एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "कॉकटेल के 8 साल, अक्सर मुझसे पूछा जाता है कि क्या कोई ऐसा क्षण है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगी.. तो जवाब हां है." यह भी पढ़े: दीपिका पादुकोण ने दोस्तों संग शेयर की बचपन की ये यादगार फोटो, इस अंदाज में आईं नजर

 

View this post on Instagram

 

Often I’m asked if there is a moment I would like to relive...The answer is YES!🎉 #8YearsOfCocktail

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

डायना पेंटी ने लिखा, "ये सब जहां शुरू हुआ था.. दिनेश विजान, होमी अदजानिया, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, बोमन ईरानी, डिंपल कपाडिया मुझे अपने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक देने के लिए आपका शुक्रिया." यह भी पढ़े: हर फिल्म ने मुझे कुछ न कुछ नया सिखाया है: डायना पेंटी

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 13 जुलाई, 2012 को रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, डायना पेंटी, बोमन ईरानी, रणदीप हुड्डा और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया है.