आज इटली में दीपिका और रणवीर की सिंधी रीति-रिवाजों से शादी होगी. खबरों की माने तो शादी के बाद शाम 6 बजे दीपिका और रणवीर अपनी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. बुधवार को दीपिका और रणवीर की कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी संपन्न हुई थी. अब हम आपको दीपिका और रणवीर की शादी से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने अभी तक नहीं सुना होगा. दरअसल, पंडितों के अनुसार 14 और 15 नवंबर को शादी का मुहूर्त नहीं है. तब भी दीपिका और रणवीर ने शादी के लिए इन्हीं दो तारीकों को चुना. इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है.
दीपिका और रणवीर की फिल्म 'रामलीला' साल 2013 में 15 नवंबर को ही रिलीज हुई थी. बताया जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. इसलिए दोनों ने अपनी शादी के लिए इन तारीकों को चुना है. फिल्म रामलीला के एक क्रू मेंबर ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर एक अहम खुलासा किया था. क्रू मेंबर ने बताया कि, "जब सॉन्ग 'अंग लगा दे रे' की शूटिंग चल रही थी, तब हमें लगा था कि दोनों के बीच कुछ है. वो किसिंग सीन काफी पैशनेट था. मुझे आज भी वो सीन याद हैं, दोनों में से किसी ने भी एक शब्द तक नहीं कहा था."
यह भी पढ़ें:- DeepVeer Wedding: दीपिका और रणवीर आज शाम इतने बजे खुद शेयर करेंगे अपनी शादी की Official तस्वीरें
बता दें कि 'रामलीला' के बाद दीपिका और रणवीर ने 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया था. तीनों फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. दर्शकों को दीपवीर की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है.