COVID-19 in India: Priyanka Chopra भारत में कोरोना मरीजों के लिए जुटा रही हैं फंड, दर्दनाक Video शेयर की मदद की अपील
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Twitter)

COVID-19 in India: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में कई तरह की समस्या देखने को मिल रही है. दिन ब दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य चीजों की सुविधा न मिल पाने के चलते भी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. देश की विकट परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अब जरुरतमंदों की मदद के लिए पैसे इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने भारत में कोरोना के चलते बनी स्थिति को पेश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, "कोविड-19 के दुष्परिणाम को रोकने लिए भारत की ये जंग जारी है. गिव इंडिया को दिया गया आपका योगदान बड़ा बदलाव ला सकता है. आपका योगदान कई जिंदगियां बचा सकता है. भारत के लिए एकजुट."

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया है जिसपर क्लिक करके लोग कोरोना से राहत कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद करने का हर मुमकिन प्रयास करती नजर आ रही हैं.