COVID-19: कोरोना से जंग लड़ रहे अभिषेक बच्चन का चेल्सी फुटबॉल क्लब ने पत्र भेजकर बढ़ाया हौंसला, खुशी से गदगद हुए एक्टर
अभिषेक बच्चन (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 14 जुलाई को खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी थी जिसके बाद से ही वो नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. जहां उनका और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)का कोरोना का इलाज चल रहा हैं. इसी बीच अभिषेक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपने सेहत से जुडी अपडेट अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर चेल्सी फुटबॉल क्लब के द्वारा भेजे गए पत्र को पोस्ट कर अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चेल्सी  फुटबॉल क्लब (Chelsea F.C.) की तरफ से आया हुआ लेटर शेयर किया जिसे देख एक्टर बेहद खुश हो गए हैं. इस लेटर में लिखा हैं, "चेल्सी फुटबॉल क्लब और खिलाडियों की तरफ से सेहत में जल्द से जल्द सुधारणा हो इसलिए सभी प्रार्थना करते हैं." इस लेटर को शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, "इसने मेरा हफ्ता बना दिया. बहुत बहुत शुक्रिया." यह भी पढ़े: कोरोना का इलाज करा रहें अभिषेक बच्चन ने अस्पताल में देर रात वॉक करते हुए फोटो की शेयर

बता दें कि बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को भी कोरोना के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. हाल ही में उनकी कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दिया गया.