कोरोना वायरस के चलते फिल्म और टेलीविजन फेडरेशन ने 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग पर लगाई रोक
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से बचने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सिनेमाहाल, मॉल, जिम, स्कूल और स्विमिंग पूल जैसी जगहे पहले ही बंद कर दी गई हैं. तो वहीं कई फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई हैं. ऐसे में अब फिल्म और टेलेविज़न फेडरेशन ने मीटिंग करते 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए शूटिंग ना करने का फैसला लिया है. दरअसल इस महामारी को फैलने से रोकने और मेम्बर्स को बचाने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई), इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एसोसिएशन (इंपा) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशनव (डब्लूआईएफपीए) के अधिकारियों ने आज मीटिंग की.

आज हुई इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरिज की शूटींग 19 मार्च तक पूरी कर ली जाए. जिसके बाद 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग पर रोक लगा दिया गया है.

कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है और नए-नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. रविवार को भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है और ताजा जानकारी के अनुसार, यहां कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है. भारत के कई राज्यों से कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 32 मामले दर्ज किए गए हैं.