Coronavirus: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने देश और दुनियाभर में कहर मचा रखा है. इसके चलते अब तक हजारों की संख्या में लोगों की जान जा चुकी है. सोशल मीडिया पर चीन के कई सारे वीडियोज वायरल (Viral) हो रहे हैं जिसमें ये चमगादड़, कुत्ता, बिल्ली समेत अन्य अन्य जीव खाते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद चीन की काफी आलोचना की जा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्विटर पर अपना गुस्स्सा व्यक्त करते हुए चीन को जमकार फटकार लगाई है. रवीना ने अपना क्रोध प्रकट करते हुए लिखा, "इंसान अपना पाठ नहीं पढेंगे, चाहे कितनी भी मुश्किल त्याग करने पड़े या कीमत चुकानी पड़े. पशुओं को प्रताड़ित करने वाला, वाइल्ड लाइफ क्राइम के मामले में चीन दुनिया की सबसे बदतर देश है." ये भी पढ़ें: Coronavirus: लॉक डाउन में अपने बच्चों का ऐसे ख्याल रख रही हैं सनी लियोन, रवीना टंडन समेत ये एक्ट्रेसेस
Humans won’t learn their lessons,however hard the sacrifices and price to pay was. Gone back to their barbaric practices . #china worlds worst country for animal abuse and wildlife crime . https://t.co/mrfJElrJ0q
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 30, 2020
गौरतलब है कि हाल ही में इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) ने चीन के मांस सेवन पर हैरानी जताते हुए ट्विटर पर पूछा था, "ये सबा बस इसलिए क्योंकि किसी को चमगादड़ का मांस खाना था?"
And all this because some person thousands of miles away wanted to have a freakish culinary experience like eating a BAT ...🙄😷🥴
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 26, 2020
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर से रवीना टंडन ने सफर के दौरान साफ की ट्रेन की केबिन
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इटली में अब तक 11 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं स्पेन में 6,803 और चीन में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में इस बीमारी के चलते 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.