Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी से पहले नया विवाद, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

Complaint Filed Against Vicky Kaushal and Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादीशुदा जिंदगी की जल्द ही नई शुरुआत करने वाले हैं और इसे लेकर वें काफी खुश भी हैं. लेकिन उनकी शादी से पहले एक नया विवाद देखने को मिला जिसके चलते अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेंगे. ये लोकेशन चौथ माता के मंदिर (Chauth Mata Temple) के लिए भी प्रसिद्ध हैं और उसे चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के नाम से भी जाना जाता है.

शादी समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है जिसके चलते वहां के स्थनीय लोग नाराज हैं. जी राजस्थान की खबर के अनुसार, इस बात से नाराज होकर सेलेब्रिटी कपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. एडवोकेट नेत्रबिंदु सिंह जदाऊ ने विक्की, कैटरीना, होटल मेनेजर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि मंदिर का रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया जाए.

ये भी पढ़ें:Vicky Kaushal-Katrina Kaif को OTT प्लेटफॉर्म का बड़ा ऑफर, शादी के Video और Photo के बदले देगा 100 करोड़ रूपए?

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को विक्की और कैटरीना राजस्थान एक लिए रवाना हो गए थे. मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर ये दोनों शादी के लिए रवाना होते स्पॉट किए गए थे. ये भी गाद दिला दिला दें कि शादी समारोह में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राजेंद्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडीएम सूरज सिंह नेगी और इवेंट कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच विशेष बैठक भी हुई थी.