बॉलीवुड के नामी सिनेमेटोग्राफर नदीम खान (Nadeem Khan) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. दरअसल खबर है कि 69 साल के नदीम खान सीढियों से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ABP न्यूज के मुताबिक नदीम खान लीलावती अस्पताल के ICU में एडमिट हैं. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. चैनल को अभिनेता रजा मुराद ने कन्फर्म करते हुए इस खबर के बारे में जानकारी दी है. रजा मुराद ने बताया कि सीढियों से गिरने के चलते नदीम खान को दिमाग में चोट है और छाती में फ्रैक्चर हुआ है. अस्पताल में उनकी हालात अभी गंभीर बनी हुई है.
आपको बता दे कि नदीम खान मशहूर सिनेमेटोग्राफर और दिवंगत लेखक, शायर और गीतकार राही मासूम रजा के बेटे हैं. पिता की राह चलते हुए हुए नदीम ने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाया. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी स्टूडेंट फिल्म मर्डर एट मंकी हिल से हुई थी. इस फिल्म की नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
The 5th edition of #Padaarpan will be inaugurated by Shri. Nadeem Khan, Cinematographer and FTII Alumnus, Main Theatre #FTII today.#Padaarpan #FTII #Pune pic.twitter.com/UCAJ49Uqod
— FTII (@FTIIOfficial) January 13, 2018
नदीम ने एक सिनेमेटोग्राफर के तौर पर 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया है, डिस्को डांसर, किंगल अंकल, इल्जाम, जुर्म, आवारगी, गुनाह, गैंग, खलनायिका जैसी कई फ़िल्में दे चुके हैं. उन्होंने चंकी पांडे और मोनिका बेदी की फिल्म 'तिरछी टोपीवाले' का निर्देशन भी किया है. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी.