Chinese Apps Banned: कंगना रनौत ने चायनीज एप्स के बैन पर कहा- हमें भारत से उनकी जड़े काटना होगा
कंगना रनौत (Image credit: Instagram)

डेटा चोरी के खतरे को देखते देश में 59 चायनीज एप्स पर पाबंदी (Chinese Apps Banned) लगा दी गई. चीनी एप्स पर लगी इस पाबंदी के तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इंडियन गवर्मेंट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमें जड़ को काटना बेहद ही जरूरी है. पिंकविला से बात करते हुए कहा कि सरकार ने चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है. जिसे काफी लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से चीन हमारी इकॉनमी के एंट्री कर रहा है वो बेहद ही गंभीर है. हमारे काफी बिजनेस उनपर डिपेंडेंट होते जा रहे हैं. तो वहीं बॉर्डर पर उनके साथ हमारे रिश्ते भी खराब हो रहे हैं. क्योंकि वो सिर्फ लद्दाख के पीछे नहीं पड़े है. वो अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आसाम भी हड़पना चाहते हैं.

कंगना आगे कहती है कि इस महामारी और जैविक युद्द के साथ दुनिया को अपना असली चेहरा दिखा दिया है. उन्हें अगर कोई मजबूत बना रहा है तो वो है उनकी इकॉनमी. ऐसे में हमें अपने देश से उनकी जुड़ों को काटना होगा. जब उनके पास ज्यादा पैसा और ताकत नहीं होगी तो बेहिचक कमजोर पड़ जाएंगे. वप लीडिंग पॉवर नहीं है.

इतना ही नहीं कंगना कहती है दुनिया भर में चीन को लेकर नफरत है. ऐसे में हम लोगों लोकल होने जरूरी है. स्थानीय चीजों को प्रोत्साहित करना चाहिए. चाइना भले ही हमें सस्ता सामान देता हो लेकिन हमें अपने लोगों से चीजे लेनी चाहिए. यही सबसे सही समय है.