Chhaava Song Jaane Tu Out: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म 'छावा' का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज, बिखरा अरिजीत सिंह की आवाज का जादू (Watch Video)
Chhaava, Sony Music India (Photo Credits: Youtube)

Chhaava Song Jaane Tu Out: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज हो गया है. इस गाने में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से अरिजीत सिंह ने सजाया है, जबकि इसका म्यूजिक ए. आर. रहमान ने कंपोज किया है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गाने की खास बातें

'जाने तू' एक रोमांटिक ट्रैक है जो फिल्म के मुख्य किरदारों विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है. गाने की मधुर धुन और अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज़ इसे और भी खास बना रही है.

देखें और सुनें 'जाने तू' गाना:

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और संतोष जुर्वेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म को लेकर बढ़ रही उत्सुकता

'छावा' का पहला गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म के ग्रैंड विजुअल्स और दमदार कहानी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.