Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई (CBI) की टीम जांच में जुटी हुई है. इसको लेकर जहां सीबीआई ने अबतक आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है वहीं मीडिया में इस मामले को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. सीबीआई ने आज अपना आधिकारिक बयान जारी कर मामले की जांच से जुड़ी सभी खबरों का खंडन किया है.
एएनआई द्वारा किए गए ट्वीट में सीबीआई ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की सीबीआई प्रोफेशनल और सिस्टमैटिक तरीके से जांच कर रही है. सीबीआई जांच को लेकर बताई जा रही मीडिया रिपोर्ट अटकलों से भरी है और इसमें तथ्य नहीं है. बता दें कि अपनी नीति के मुताबिक सीबीआई किसी भी मामले की जानकारी को साझा नहीं करती है."
CBI is conducting a probe related to death of Sushant Singh Rajput in a systematic&professional way. Media reports attributed to CBI probe are speculative & not based on facts. It's reiterated that as a matter of policy, CBI doesn't share details of ongoing probe: CBI Statement
— ANI (@ANI) September 3, 2020
हाल ही में मीडिया में खबरें पढ़ने को मिली थी कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई को हत्या के सबूत नहीं मिले हैं और इसलिए अब वह सुसाइड एंगल फोकस कर रही है. फिलहाल सीबीआई ने इस मामले से जुड़े मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है तथा उन्हें बेबुनियाद बताया है.