Bhool Chuk Maaf OTT Release Banned: बॉम्बे हाईकोर्ट ने PVR Inox के हक में सुनाया फैसला, कहा- फिल्म सीधे OTT पर नहीं आ सकती
Bhool Chuk Maaf , Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

Bhool Chuk Maaf OTT Release Banned: राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चुक माफ’ 9 मई को थियेटर में रिलीज होनी थी लेकिन 8 मई की सुबह प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अचानक ऐलान कर दिया कि यह फिल्म अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 मई को रिलीज होगी. कंपनी ने इसके पीछे पहलगाम हमले और देशभर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को वजह बताया. हालांकि पीवीआर इनॉक्स ने इस कदम को 'सौदे का उल्लंघन' बताया और 60 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए PVR Inox को अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि फिल्म को 8 हफ्ते की थियेट्रिकल होल्डबैक अवधि पूरी किए बिना ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा सकता. अदालत ने कहा कि डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज मौजूदा हालात में भले फायदेमंद हो, लेकिन यह मौजूदा करार से पीछे हटने का वैध आधार नहीं हो सकता.

PVR Inox ने कोर्ट में यह भी कहा कि 6 मई को हुए एग्रीमेंट के तहत फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज सुनिश्चित थी और दिल्ली के 31 सिनेमाघरों में फिल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया गया था. मैडॉक फिल्म्स ने हालांकि यह तर्क दिया कि थियेट्रिकल रिलीज न होने की स्थिति में होल्डबैक लागू नहीं होता, और उन्हें प्लेटफॉर्म चुनने का अधिकार है. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.

देखें 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:

मैडॉक फिल्म्स ने 8 मई को जारी अपने बयान में कहा था- “हाल ही में हुए घटनाक्रमों और देश में सख्त सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हमने अमेजन एमजीएम स्टूडियो के साथ मिलकर ‘भूल चुक माफ’ को 16 मई को सीधे आपके घर लाने का फैसला किया है. हम सिनेमाघरों में इसे रिलीज करने के लिए उत्सुक थे, लेकिन देश की भावना पहले आती है. जय हिंद.” कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 16 जून को करेगा. तब तक फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो सकेगी.