Cinematographer Johny Lal Passes Away: वेटेरन सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. कोरोना महामारी ने कई सारे कलाकारों के भी प्राण ले लिए और इसमें अब जॉनी लाल का भी नाम जुड़ गया है. जॉनी ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' और 'मुझे कुछ कहना है' समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया है.
जॉनी के निधन की खबर सुनकर आर. माधवन (R. Madhavan) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है. जॉनी एक किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे जब वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही वो अपना उपचार करा रहे थे लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई.
The Saga of tragedies continues & we lost a wonderful man-The DOP of RHTDM. RIP Johny Lal sir.Your gentleness,kindness and brilliance will be so missed. You so beautifully managed to bring out our souls in RHTDM & now yours makes its way to the heavens. Heartbroken and aghast.🙏 pic.twitter.com/301Jj59uMA
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 22, 2021
माधवन ने जॉनी की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "त्रासदियों का ये सिलसिला जारी है और हमने इस शानदार व्यक्ति- रहना है तेरे दिल में के डीओपी को खो दिया. आरआईपी जॉनी लाल सर."
RIP Johnny sir! Thank you for making #mujhekucchkehnahai look like the way it did, fresh even today! Thank you for making my rawness and imperfection, look natural and youthful, during the filming of my 1st film! #prayers #kindsoul💙 #gorgeouscinematography pic.twitter.com/hUdyZ3Eo1B
— Tusshar (@TusshKapoor) April 22, 2021
तुषार ने ट्विटर पर लिखा, "आरआईपी जॉनी सर! इस बात के लिए धन्यवाद कि मुझे कुछ कहना है को आपने उसी अंदाज में बनाया जैसा उसे दिखना था, ये आज भी उसी तरह से ताजा है. मेरी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान उसे एक खूबसूरत, जवान, कुदरती लुक देने लिए आपका धन्यवाद."