इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. अभी इस फिल्म को लेकर ही विवाद खत्म नही हुआ था कि इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर बॉलीवुड फिल्म बनने की खबर भी सामने आ गई है. पिंकविला की एक खबर के मुताबिक मायावती की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने पर विचार किया जा रहा है.
खबरों की माने तो सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. सूत्रों के अनुसार विद्या बालन (Vidya Balan) इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हो सकती है. हालांकि, सुभाष कपूर ने इस खबर का खंडन किया है. अगर यह खबर सच साबित होती है तो विद्या बालन के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट इस दिन सुना सकता है अहम फैसला
विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म 'पिंक' की तमिल रीमेक में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ अजित कुमार अहम भूमिका में है. एच. विनोथ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसके अलावा विद्या बालन को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक में भी देखा जाएगा













QuickLY