बॉलीवुड के हर सितारे की यही तमन्ना होती है कि उसकी फिल्म समीक्षकों को प्रभावित करे और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करे इसलिए वे फिल्मों का चयन करने में काफी सतर्कता बरतते हैं लेकिन इसी प्रयत्न में कई बार इन सितारों के हाथ से ऐसी फिल्में निकल जाती हैं जो किसी और स्टार का करियर बना देती हैं. फिर चाहे वो कोई खान हो या कपूर हर किसी ने कभी न कभी कोई ऐसी फिल्म ठुकराने का फैसला किया जिसने बाद में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और किसी दूसरे सितारे के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों से एक बन गई. अब हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी ना से दूसरे एक्टर की किस्मत चमक गई:-
1. शाहरुख खान
साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म 'लगान' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, साथ ही यह फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर्स की बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट भी हुई थी लेकिन आमिर से पहले यह फिल्म शाहरुख को ऑफर की गई थी. शाहरुख ने इस फिल्म को करने से इनकार दिया था. वैसे किंग खान से अपने करियर में एक और बड़ी भूल हुई है. अब जब किसी सितारे ने 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' जैसी फिल्म ठुकरा दी हो तो उसे भूल नहीं तो और क्या कहेंगे ?
2. सैफ अली खान
अपने करियर में अभी जिसे दौर से सैफ गुजर रहे हैं, उन्हें इस बात का मलाल तो आज तक होगा कि उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए क्यों मना कर दिया था. जी हां, हम शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की बात कर रहे हैं जिसे लोग आज तक पसंद करते हैं पर इस फिल्म के मेल लीड के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद सैफ अली खान थे जिनके ना करने के बाद यह फिल्म शाहरुख को ऑफर की गई.
3.आमिर खान
वैसे मिस्टर परफेक्शनिस्ट से कोई गलती हो जाए, यह बात हजम करना थोड़ा मुश्किल है पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यशराज ने फिल्म 'डर' के लिए पहले आमिर खान को संपर्क किया था. आमिर के मना करने के बाद यह फिल्म शाहरुख को ऑफर की गई.
4. सलमान खान
'हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है', सोचिए अगर आपको यह डायलॉग सलमान खान की आवाज में सुनने को मिलता. ऐसा हो सकता था पर सलमान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसके बाद शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा बने.
5. शाहिद कपूर
'रॉकस्टार' में रणबीर के शानदार अभिनय ने उन्हें एक नई पहचान दी थी पर शाहिद भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते थे. हम यह तो नहीं कह सकते कि शाहिद ने इस फिल्म को करने से इनकार किया था पर ऐसा माना जाता हैं कि इम्तिआज अली ने उन्हें 'जब वी मेट' और 'रॉकस्टार' में से एक चुनने को कहा था. शाहिद ने 'जब वी मेट' को चुना जिसके बाद 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर को ऑफर हुई.