BMC की शिकायत पर बोले बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood, हाईकोर्ट में अपील करूंगा
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) (बीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पर एक छह मंजिली रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है. इस पर अभिनेता ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है.

सोनू पर आरोप है कि उन्होंने बीएमसी से अनुमति लिए बगैर अपने इस घर को होटल में परिवर्तित किया है, जिसके चलते पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह इस कदम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करेंगे. यह इमारत सवाल के घेरे में उस वक्त भी रहा, जब पिछले साल अभिनेता ने कोरोना मरीजों को इस घर में रहने की पेशकश की थी. यह भी पढ़े: Sonu Sood के खिलाफ BMC ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में बदलने का आरोप

आईएएनएस से बातचीत करते हुए सोनू ने कहा, "मैंने बीएमसी से इसके यूजर के बदलाव के लिए मंजूरी ले ली थी. इस पर महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलना था. कोविड-19 के चलते परमिशन अभी तक नहीं मिल पाया है. इसमें कोई अनियमितता नहीं है. मैंने हमेशा से कानून का पालन किया है. महामारी के समय में इस इमारत को कोरोना वॉरियर्स के रहने की जगह के रूप में इस्तेमाल किया गया था. अगर परमिशन नहीं मिलता है, तो इसे फिर से आवासीय इमारत ही रहने दिया जाएगा. मैं शिकायत के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करूंगा."