Class of 83 Trailer: बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर को आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले हुआ है जिसका निर्देशन अतुल सभरवाल (Atul Sabharwal) ने किया है. इस फिल्म को 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में बॉबी एक जांबाज पुलिस अफसर की भूमिका में हैं जिन्हें नाशिक पुलिस अकादमी के इंस्ट्रक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. फिल्म में वो युवा प्रतिभा की प्रकख करते नजर आएंगे. इसी दौरान वो एक ऐसी सशक्त टीम तैयार करते हैं जो गैंगस्टर्स का एनकाउंटर करके क्राइम का अंत करेंगे.
फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:
फिल्म में बॉबी के किरदार का नाम है विजय सिंह. शाहरुख खान ने फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "क्लास ऑफ 83 में बॉबी देओल काफी पसंद आए'. फिल्म में नए युवा टैलेंट और जांबाज कैडेट लाजवाब हैं."
Loved @thedeol in Class of ’83, and the new talents as young, fearless cadets are fabulous in the film!
Hope you enjoy the #ClassOf83Trailer! https://t.co/oLVU9SLUy7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 7, 2020
ये भी पढ़ें: बॉबी देओल की डिजिटल डेब्यू फिल्म क्लास ऑफ 83 अगस्त में रिलीज होगी
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने तीसरी बार नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है. इससे पहले इन्होने बर्ड ऑफ ब्लड और बेताल पर काम किया था.