
Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस 2025 इस बार एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स और हास्य कलाकार पटना में समां बांधने के लिए तैयार हैं. राज्य सरकार इस बार चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय भव्य आयोजन कर रही है, जिसमें संगीत, कॉमेडी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का तड़का लगेगा. बिहार दिवस के इस खास मौके पर राजधानी पटना के तीन बड़े स्थानों—गांधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, इंडियन आइडल फेम सलमान अली और लोकप्रिय हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
गांधी मैदान में लगेगा सितारों का मेला
गांधी मैदान में 22 मार्च को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी सुरीली आवाज में सदाबहार गानों की प्रस्तुति देंगे. 23 मार्च को रितिक राज और प्रतिभा सिंह बघेल अपने संगीतमय परफॉर्मेंस से माहौल संगीतमय बनाएंगे. वहीं, 24 मार्च को सलमान अली अपने दमदार गायन से समां बांधेंगे.
कॉमेडी और क्लासिकल का भी होगा जलवा
सिर्फ संगीत ही नहीं, बिहार दिवस में इस बार हंसी का तड़का भी लगेगा. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 मार्च की शाम 6 बजे से हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा अपने मजेदार अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाएंगी. हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा भी अपनी हास्य कविताओं से माहौल को खुशनुमा बनाएंगे. इसके अलावा, भरतनाट्यम नृत्यांगना और बिहार सरकार की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इन विजयलक्ष्मी अपनी प्रस्तुति देंगी, जबकि सूफी गायिका ममता जोशी अपनी जादुई आवाज से मंत्रमुग्ध करेंगी.
गांधी मैदान में लगेगी भव्य प्रदर्शनी
22 से 26 मार्च तक गांधी मैदान में बिहार सरकार के 44 विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें कुल 60 स्टॉल होंगे. यहां बिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा.
संगीत, हंसी और संस्कृति का मिलेगा अनोखा संगम
बिहार दिवस सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर साल इसे सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार एंटरटेनमेंट का तड़का इसे और खास बना रहा है. बॉलीवुड सिंगर्स से लेकर हास्य कलाकारों तक, हर कोई इस मौके को यादगार बनाने के लिए तैयार है.