Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' के विजेता का ताज अपने नाम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने अब शो के चौदहवें सीजन के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. सिद्धार्थ ने आज इंस्टाग्राम शूटिंग करते हुए वैनिटी वैन से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है. इन फोटोज को देखने के बाद फैंस के बीच इस शो को देखने का उत्साह और भी बढ़ गया है.
हालांकि सिद्धार्थ ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो 'बिग बॉस 14' के लिए शूट कर रहे हैं या नहीं लेकिन सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ इस शो के लिए शूट कर रहे हैं. इसी के साथ खबरें हैं कि बिग बॉस के घर में इस बार सिद्धार्थ, गौहर खान और हिना खान 20 दिनों के लिए रहेंगे. इस दौरान वो दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गवाएंगे.
देखें सिद्धार्थ शुक्ला ये इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on Instagram
Shoot mode on! . . . . . Jacket & T-shirt by: @funkyboys_boutique_ Styled by: @stylebysaachivj
सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा सहरे की गई फोटो में वो बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी ये अत्स्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसकी चर्चा भी कर रहे हैं. हाल ही में सिद्धार्थ नेहा शर्मा संग म्यूजिक वीडियो 'दिल को करार आया' में नजर आए थे.