Bigg Boss 14 Sara Gurpal Evicted: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में बीते वीकेंड को पहला एलिमिनेशन पूरा हुआ जहां सारा गुरपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस रह चुकी सारा को तूफानी सीनियर्स ने कमजोर कंटेस्टेंट बताकर बेघर कर दिया. अब सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के इस फैसले से शो के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
शो से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी सारा के साथ निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, शहजाद देओल और जान कुमार सानु को नोमिनेट किया गया था. शो पर सीनियर्स निशांत और राहुल को लेकर चर्चा कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने सारा को एविक्ट होने के लिए चुना.
इस बात को लेकर ट्विटर पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सीनियर्स ने बेहद गलत फैसला लिया है और सारा एक बेहतर कंटेस्टेंट थी. इसी के साथ लोगों ने खासतौर पर सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति क्रोध व्यक्त करते हुए कहा कि ये सीजन उनका नहीं है और उन्हें दूसरों की भी सुननी चाहिए. पढ़ें फैंस के ट्वीट्स:
सारा के लिए फैंस का सपोर्ट
#SaraGurpal we stand with saragurpal @ColorsTV @BeingSalmanKhan
— Shubham (@Shubham22170500) October 13, 2020
गलत फैसला था...
Galat decision tha to evict
Boring session till yet....@ColorsTV @BiggBoss
— SURAJ SINGH (@surajsingh24824) October 13, 2020
असीम रियाज को सीनियर के रूप में वापस लाओ!
#SaraGurpal Shukla fukra we want asim again as senior in Big boss14, stand with saragurpal @ColorsTV
— Shubham (@Shubham22170500) October 13, 2020
सीनियर्स हटाओ शो बचाओ
Seniors hatao Show bachao
Unfair Unethical eviction by seniors.#BiggBoss14 #SaraGurpal pic.twitter.com/lI5G7kenYK
— ☆Aмααи☆ (@amaanyey) October 13, 2020
भावुक हुए फैंस
We will miss there bond #SaraGurpal #RubinaDilaik #BiggBoss14 #BiggBoss2020 @ColorsTV https://t.co/wlltO059Fq pic.twitter.com/uRVEGYQ5wg
— Rubina Dilaik Official Fanclub💎 (@RubinaDilaikfc_) October 13, 2020
आपको बता दें कि सारा भी सीनियर्स के इस फैसले से हैरान रह गईं थी. शो पर उन्होंने उनका दिल जीतने की हर कोशिश की और टास्क के लिए अपने बाल तक कटवा दिए थे. उन्होंने इम्युनिटी टास्क में भी बेहतर परफॉर्म किया था लेकिन सीनियर्स ने उनकी तारीफ नहीं की और उन्हें वीकेंड का वार एपिसोड में कमजोर कंटेस्टेंट बताया.