बिग बॉस 13 के मंच पर दबंग 3 का प्रमोशन, सलमान खान ने गाया - कुछ कुछ होता है

प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर दबंग 3 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के मंच पहुंचे जहां सभी ने जमकर मस्ती की.

बॉलीवुड Harshvardhan Pathak|
बिग बॉस 13 के मंच पर दबंग 3 का प्रमोशन, सलमान खान ने गाया - कुछ कुछ होता है
दबंग 3 (Image Credit: Colors)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सलमान संग पूरी टीम ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है. ऐसे में प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर दबंग 3 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के मंच पहुंचे. जहां इन सबने ना केवल जमकर डांस किया बल्कि एक मजेदार टास्क किया. इस दौरान सलमान खान की मस्ती देखने लायक थी. बिग बॉस के नए प्रोमो में इनकी ये मस्ती दिखाई भी दे रही है. प्रोमो में पहले सलमान अपने फिल्म की दोनों हिरोइनों के साथ स्टेज पर रंग जमाते नजर आते हैं. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा और सलमान ने भी मिलकर अपने नच दम दिखाया.

जिसके बाद सलमान ने अपने को स्टार के साथ बलून बचाने का गेम खेला. जिसमें हर किसी बलून लेकर कांटों के झाड़ के बीच में से गुजरना है और वो गाना गाते हुए. सबसे पहले सोनाक्षी इस टास्क करती हैं. इस दौरान उनके काफी बलून फूट जाते हैं. जिसके बाद दबंग सलमान को ये टास्क करते हुए दिखाया गया. जहां सलमान हमेशा की तरह सभी को सरप्राइज करते दिखाई दिए. इस दौरान सलमान कुछ कुछ होता है गाना गाते दिखाई दिए. हालांकि सोनाक्षी और सई मिलकर उनके गुब्बारे फोड़ने लग जाते हैं. जिसके बाद अंत में सलमान खुद को विनर घोषित करते हैं. जिसे देखकर हर कोई हंसने लग जाता है.

Close
Search

बिग बॉस 13 के मंच पर दबंग 3 का प्रमोशन, सलमान खान ने गाया - कुछ कुछ होता है

प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर दबंग 3 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के मंच पहुंचे जहां सभी ने जमकर मस्ती की.

बॉलीवुड Harshvardhan Pathak|
बिग बॉस 13 के मंच पर दबंग 3 का प्रमोशन, सलमान खान ने गाया - कुछ कुछ होता है
दबंग 3 (Image Credit: Colors)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सलमान संग पूरी टीम ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है. ऐसे में प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर दबंग 3 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के मंच पहुंचे. जहां इन सबने ना केवल जमकर डांस किया बल्कि एक मजेदार टास्क किया. इस दौरान सलमान खान की मस्ती देखने लायक थी. बिग बॉस के नए प्रोमो में इनकी ये मस्ती दिखाई भी दे रही है. प्रोमो में पहले सलमान अपने फिल्म की दोनों हिरोइनों के साथ स्टेज पर रंग जमाते नजर आते हैं. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा और सलमान ने भी मिलकर अपने नच दम दिखाया.

जिसके बाद सलमान ने अपने को स्टार के साथ बलून बचाने का गेम खेला. जिसमें हर किसी बलून लेकर कांटों के झाड़ के बीच में से गुजरना है और वो गाना गाते हुए. सबसे पहले सोनाक्षी इस टास्क करती हैं. इस दौरान उनके काफी बलून फूट जाते हैं. जिसके बाद दबंग सलमान को ये टास्क करते हुए दिखाया गया. जहां सलमान हमेशा की तरह सभी को सरप्राइज करते दिखाई दिए. इस दौरान सलमान कुछ कुछ होता है गाना गाते दिखाई दिए. हालांकि सोनाक्षी और सई मिलकर उनके गुब्बारे फोड़ने लग जाते हैं. जिसके बाद अंत में सलमान खुद को विनर घोषित करते हैं. जिसे देखकर हर कोई हंसने लग जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

वैसे आपको बता दे कि जब सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर सामने आया तभी से फिल्म को लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आता रहा है. लेकिन अब ये फिल्म 20 दिसंबर को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

वैसे आपको बता दे कि जब सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर सामने आया तभी से फिल्म को लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आता रहा है. लेकिन अब ये फिल्म 20 दिसंबर को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel