Asim Riaz Buys New Flat: 'बिग बॉस 13' फेम असीम रियाज सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं जिसे देखकर उनके पिता रियाज अहमद चौधरी (Riaz Ahmed Choudhary) काफी खुश हैं और अपने बेटे के लिए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. असीम ने अपना नया आलीशान फ्लैट खरीदा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फ्लैट का एक वीडियो भी शेयर किया जिसके बाद उनके फैंस ने ट्विटर पर उस वीडियो को पोस्ट किया. बताया जा रहा है कि ये सी फेसिंग फ्लैट है जिसे असीम ने अपनी कमाई से खरीदा है.
असीम के पिता रियाज ने अपने बेटे की सफलता की सराहना करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, "एक पिता अपनी भावना और उत्साह को तब तक नहीं रोक सकता जब वो ये देखता है कि उनके बच्चे अपनी मेहनत और परिश्रम से लोगों के बीच सम्मान पाए. आज मैं उसके सी फेसिंग फ्लैट का वीडियो देखकर बेहद खुश हूं और वो इसका हकदार भी है."
A father can not stop his feelings & excitement when his children do well with their hardwork & passion & earn respect from fellow human beings so today I feel delighted after watching the video which shows charming sea in front of the new home of Asim Riaz which u deserve
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) October 12, 2020
देखें असीम का ये आलीशान फ्लैट जिसका वीडियो उनके फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया है:
Woah view from @imrealasim new house facing sea side!
Soo soothing!
Wishing you lots of love and happiness in your new home #AsimRiaz
Here’s to new beginnings and amazing memories in your new place.
Congratulations Asim pic.twitter.com/NK5U57wgnL
— Shaggy (@Shagufta_Shah48) October 11, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले 'बिग बॉस 13' के पहले रनरअप असीम रियाज ने एक स्पोर्ट्स लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू सीरीज 5 खरीदी थी. सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो से चर्चा में आने के बाद असीम ने बतौर एक्टर और मॉडल काफी प्रोजेक्ट्स पर काम किया. उनकी फिटनेस और उनकी पर्सनालिटी के चलते उन्हें काफी पसंद किया जाता है.