हाल ही में खबर आई थी कि CAA को लेकर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बॉलीवुड के कई पॉवरफुल सदस्यों के साथ बैठक की थी. जिसमें प्रसून जोशी, रितेश सिधवानी, भूषण कुमार, अभिषेक कपूर और रणवीर शौरी जैसी नाम सामने आए थे. लेकिन अब भूषण कुमार ने इस बैठक हिस्सा होने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद इस बैठक को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार जब फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे तो उनसे इस मीटिंग के बारे में सवाल किया गया. जिसके बाद उन्होंने इसका हिस्सा होने से इनकार कर दिया.
दरअसल मलंग के ट्रेलर लॉन्च पर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने JNU में CAA के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान हुई हिंसा को निंदनीय बताया. ऐसे में जब भूषण कुमार से पूछा गया कि वो सरकार की तरफ से आयोजित बैठक का हिस्सा बने थे. तो इस पर भूषण कुमार ने कहा कि वो समय उस वेन्यू पर जरूर मौजूद थे. लेकिन वो इसका हिस्सा नहीं थे.
Was it so embarrassing to attend a meeting with a minister to discuss "myths and realities" of CAA that Bhushan Kumar—one of the biggest producers in Bollywood— had to completely deny it in front of the media? This, after a BJP leader thanked him for attending it 😅 pic.twitter.com/ccRkk7I4E6
— Justin Rao (@JustinJRao) January 6, 2020
आपको बता दे कि रविवार को हुई इस बैठक के बाद बीजेपी की तरफ से इसे एक सफल बैठक बताया गया था. बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके बताया था कि भूषण कुमार, राजकुमार संतोषी, राहुल रवैल, रमेश तोरानी, प्रसून जोशी, कुणाल कोहली और रूपकुमार राठौड़ जैसे कई नाम CAA को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए.
श्री @itsBhushanKumar श्री #राजकुमार_संतोषी,श्री #राहुल_रवेल, श्री @RameshTaurani श्री @prasoonjoshi_ श्री @kunalkohli श्री @RoopkumarRathod श्री @gargankur श्री #अजय_चौधरी, श्री #मोहित_डागा, श्री #हिमांशु_सोनी, श्री #जय_वर्मा, श्री #अनुज_चौधरी, व सभी सम्मानित मित्रों का आभार। pic.twitter.com/orqpHZt7bM
— Tarun Rathi (@ITarunRathi) January 6, 2020
लेकिन अब भूषण कुमार ने इस बैठक में शामिल होने की खबर से खुद को दूर कर लिया है. अब इस खबर में असली सच्चाई क्या है और भूषण कुमार ने ऐसा क्यों कहा? ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है.