भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का खुलासा, कहा- COVID-19 के डर से अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, मुझे लगा मैं मर जाउंगी
संभावना सेठ (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद अब वो स्वस्थ होकर घर लौट आई हैं. संभावना की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. संभावना ने बताया कि उनके लिए कोरोना (Corona) के इस दौर में अपना ट्रीटमेंट करवा पाना बेहद मुश्किल था क्योंकि हर जगह उन्हें कोरोना मरीज के रूप में देखा जा रहा था. संभावना ने बताया कि रविवार रात को उन्हें एंग्जायटी अटैक आने लगा और उनकी दृष्टिकोण भी कमजोर हो गई. उनका ब्लड प्रेशर भी काफी कम था जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सोमवार सुबह 4 बजे अस्पताल ले जाया गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में संभावना ने कहा, "असली तकलीफ अस्पताल पहुंचने पर शुरू हुई क्योंकि कोई भी हॉस्पिटल मुझे एडमिट नहीं करना चाहता था. हमने 7 अस्पतालों के चक्कर लगाए और हमेशा दरवाजे से ही भेज दिए जाते थे. अस्पताल वाले ये कहते थे कि वहां डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. इसके बाद एक अस्पताल में मेरा तापमान चेक करने के बाद मुझे एडमिट किया. मुझे ENT स्पेशलिस्ट से जांच करवाना था लेकिन डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. इसके बाद मैं घर चली गई. मेरी तकलीफ काफी बढ़ गई थी और मुझे तो लगा मैं मर जाउंगी. कई सारे डॉक्टरों ने वीडियो के जरिए सलाह दिया, लेकिन मन की शांति के लिए मुझे चेक करना जरूरी था."

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम संभावना सेठ हुई अस्पताल में भर्ती, लॉकडाउन में बिगड़ी तबीयत

लेकिन सोमवार सुबह 4 बजे उनके कान का दर्द बढ़ गया और मंगलवार को एक डॉक्टर ने आकर उनका ट्रीटमेंट कुया. संभावना ने कहा, "खुशकिस्मती से मुझे एक डॉक्टर मिली, उन्होंने मुझे 15 मिनट में अस्पताल आने को कहा. उन्होंने बताया कि मुझे कान में इन्फेक्शन हो गया है और इसकी वजह से सब हुआ. सही इलाज के बाद अब काफी राहत है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

उन्होंने कहा, "इस अनुभव ने मुझे सिखा दिया कि हम कोविड-19 से बाद में मरेंगे और गंबीर स्वास्थ की परेशानियों से पहले. अगर मान लीजिये आपके घर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति है जिसे मदद की जरूरत है तो आप क्या करेंगे? मैं जानती हूं कि कोविड-19 वॉरियर्स बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन अन्य स्वस्थ संबंधित तकलीफों को भी ध्यान देना होगा. ऐसे ही कई लोगों को इस तरह की तकलीफ हो चुकी है."