Bhandara Tragedy: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल में हुई घटना ने सभी को झकझोड़ कर रख दिया है. यहां सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) अस्पताल में लगी आग के चलते 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. ये घटना देर रात 2 बजे हुई जिसके बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए अन्य 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यहां आग लगी.
इस घटना की खबर पढ़कर बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'souza) भी दर्द से कराह उठी. उन्होंने इसपर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "ये बेहद दर्दनाक है...बेहद दुखद." जेनेलिया के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है.
This is absolutely heartbreaking ..
Just so so sad https://t.co/1x1peLwDg5
— Genelia Deshmukh (@geneliad) January 9, 2021
ये भी पढ़ें: Maharashtra: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत- 7 को बचाया गया
इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के स्वस्थ मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.