देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते ऑक्सीजन समेत अन्य स्वास्थ सुविधाओं की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. प्रतिदिन कई सारे लोगों को इन चीजों के अभाव के चलते अपनी जान गंवानी पड़ती है. मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई सारे सेलिब्रिटीज लोगों की मदद को आगे आ चुके हैं. अब भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर दान दिए हैं.
मीडिया इ आई रिपोर्ट के अनुसार, अनुराधा ने फैसला किया था कि वो अपने एक कार्यक्रम की फीस को कोविड मरीजों की मदद के लिए खर्च करेंगी. उस दौरान उन्होंने अपनी फीस ने लेते हुए आयोजकों से अनुरोध किया कि उसकी जगह उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर देकर मदद करें.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सिंगर ने कहा, "स्टॉक आना भी बाकी है लेकिन मैं इसे लेकर सोच में पड़ गई. मेरा अपना एक फाउंडेशन है जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है. हमने नांदेड में 10 गांवों को गोद में लिया हुआ है जहां हम पानी के संरक्षण का काम करते हैं. इसके बाद कोरोना महामारी आ गई. हर साल 9 मई को, जो मेरे पति अरुण पौडवाल का जन्मदिन है, उस दिन हम एक कलाकार का सम्मान करते हैं."
View this post on Instagram
अनुराधा ने बताया कि वो पिछले 25 साल से ऐसा कर रही हैं. उन्होंने कहा, "हमने डॉक्टर्स, नर्स, वॉर्ड बॉयज को काम करते देखा और मैंने खुद कई लोगों से बात की है और इस बार अस्पताल में वेंटीलेटर दान दिया है. मैंने कोशिश कर रही थी कि ऑक्सीजन सिलिंडर कहां से मिलता है. इस दौरान मेरी बात हुई सुनील देशपांडे से जो मेरे राखी ब्रदर हैं. मैंने उनसे बताया कि मैं 9 मई तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर चाहती हूं."
अनुराधा ने अपनी इस मंशा के पीछे का उद्देश बताते हुए कहा, "हमने लोगों को सांस लेने के लिए तड़पते देखा है. बड़े सरकारी अस्पतालों में सुविधा मिल भी जाती है लेकिन छोटे अस्पतालों में ऐसा नहीं होता. इसलिए हमने उन्हें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर दान दिए."
अनुराधा ने कहा कि इस मुश्किल में लोग तनाव और परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में वो ऑनलाइन गाना गाकर उनका एंटरटेनमेंट करेंगी.