शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वीडियो में लगातार कोई उनसे किसी से पूछताछ करने को कह रहा है. अंत में किंग खान ऐसा करने के लिए मान जाते हैं और आखिरी वीडियो में वह एक शख्स से सच में सवाल पूछते हुए नजर आते हैं. उस व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगा हुआ होता है. दर्शक ये अंदाजा लगा रहे थे कि वीडियो में शाहरुख के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) है और वह 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
गुरुवार को पूरा वीडियो जारी कर दिया गया है. वीडियो में शाहरुख इमरान से बहुत से सवाल करते हैं मगर एक्टर बिल्कुल चुप बैठे रहते हैं. वीडियो में शाहरुख की कई फिल्मों का जिक्र भी किया गया है. इसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. अंत में इमरान खुद को 'बार्ड ऑफ ब्लड' बताते हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान के प्रोडक्शन द्वारा निर्मित वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर को होगी लॉन्च
आपको बता दें कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' में इमरान हाशमी के अलावा कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और अमायरा दस्तूर जैसे कलाकर भी अहम रोल में है. रिभु दासगुप्ता ने इस सीरीज का निर्देशन किया है और यह सीरीज 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.