मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन द्वारा निर्मित वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard of Blood) 27 सितंबर को लॉन्च होगी. शाहरुख ने ट्वीट किया है, "27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्शन से भरपूर सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार रहें."
अभिनेता इमरान हाशमी इस शो के साथ वेब वर्ल्ड में डेब्यू कर रहे हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के गौरव वर्मा ने भी ट्वीट किया, "नेटफ्लिक्स इंडिया पर हमारी पहली वेब सीरीज के लिए तारीख मिल गई है . 27 सितंबर को एक्शन से भरपूर 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए तैयार हो जाइए."
This one's going to keep you on the edge of your seat. Coming soon, only on @NetflixIndia#BardOfBlood@iamsrk @emraanhashmi @VenkyMysore @_GauravVerma @bilals158 @ribhudasgupta pic.twitter.com/Sc0NwT8pT9
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 6, 2019
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और दावत में होगी फिश करी, पढ़ें ये मजेदार ट्वीट्स
यह वेब सीरीज बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है. कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक निर्वासित जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.